यूपी 112 में तैनात पुलिस कर्मियों ने किया सराहनी कार्य

फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देश पर कार्य करने वाली पुलिस यू0पी0 112 द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। मालूम रहे कि दिनांक 02.11.2023 को शाम करीब 6.00 बजे आम जनमानस द्वारा यू0पी0 112 में कॉल करके बताया कि एक महिला को ओमनी वैन ( UP 71 AV 8795) ने ग्राम जाफराबाद नियर कटलिहा, थाना-बिन्दकी, में टक्कर मार दी है, जिससे महिला बेहोश हो गयी है। 

उपरोक्त सूचना पर पी०आर०वी० 1148 तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके (घटनास्थल) पर 06 मिनट में पहुँच कर घायल - जमीला खातून पत्नी जाबिर निवासी फरीदपुर, थाना बिन्दकी फतेहपुर को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिन्दकी में भर्ती कराया गया। पीआरवी 1148 द्वारा किये गये इस कार्य की आम जनमानस द्वारा सराहना की जा रही है। पी0आर0वी0 1148 के पुलिस कर्मी कमाण्डर उ0नि0 सत्येन्द्र प्रताप सिंह, सबकमांडर आरक्षी राजनलाल, पायलट- मु०आ० चालक विनीत कुमार मौके पर मावजूद रहे।