World Cup 2023: वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली बार किया ऐसा कमाल

ODI World cup 2023:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे. बुमराह ने 10 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए. बता दें कि मैच में बुमराह ने मैच में अपना पहला विकेट मिचेल मार्श के रूप में लिया था. मार्श बिना रन बनाए ही पवेलियन लौटे. मार्श को 0 रन पर आउट कर बुमराह ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, बुमराह विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को शून्य पर आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. बता दें कि मैच में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और मार्श के अलावा पैट कमिंस को आउट करने में सफल रहे.

दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज केवल 199 रन ही बना सके , भारत की ओर से जडेजा ने 3 विकेट लिए तो वहीं कुलदीप यादव के खाते में 2 विकेट आए हैं. सिराज, हार्दिक पंड्या और अश्विन भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे. 

3 विकेट लेकर जडेजा ने भी एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बन गए हैं. जडेजा ने अबतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 37 विकेट लिए हैं. उनसे आगे सिर्फ मोहम्मद शमी (38) और कपिल देव ने 45 विकेट लिए थे. वहीं, जडेजा ने अगरकर 36, जवागल श्रीनाथ 33 और हरभजन सिंह को पछाड़ दिया है. 

वनडे में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट

45-कपिल देव

38-मोहम्मद शमी

37 - रवीन्द्र जड़ेजा*

36 - अजित अगरकर

33 - जवागल श्रीनाथ

32 - हरभजन सिंह

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप के मैच में  49.3 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन तीन जबकि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए.

इसके बाद भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया. भारत की ओर से कोहली और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की, कोहली ने जहां 85 रन की पारी खेली तो वहीं केएल राहुल ने 97 रन की नाबाद पारी खेली. दोनों ने मिलकर 165 रन की साझेदारी की जिसने मैच को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नावाजा गया.