ब्यूरो ,सीतापुर : उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुसार मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं के सम्मान एवं उनके सशक्तिकरण व जागरूकता हेतु पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा सामूहिक आयोजन/कार्यक्रम किये जायेंगे जिसकी विस्तृत रूप रेखा तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देश निर्गत किये गये हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनका सशक्तिकरण करना है।
दिये गये निर्देशों के क्रम में आज जनपद सीतापुर की रिजर्व पुलिस लाइन्स से मिशन शक्ति फेज-4 का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र महोदय द्वारा किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा मिशन शक्ति जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरुकता रैली रिजर्व पुलिस लाइन्स से प्रारंभ होकर रोडवेज चौराहा, बहुगुणा चौराहा, जीआईसी चौराहा, मंडी चौकी से होते हुए लालबाग चौराहा से कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई। मिशन शक्ति जागरुकता रैली में करीब 50-50 चार पहिया व दो पहिया वाहन पर पुलिस टीमें(मोबाइल वाहन/112 वाहन), महिला सुरक्षा दल पुलिस टीम आदि शामिल रही। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी.सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षकगण, प्रभारी एंटी रोमियो टीम, प्रभारी परिवार परामर्श, प्रभारी परिवहन शाखा आदि मौजूद रहे।