IND vs PAK: मैच को देखने और सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद पहुंची अनुष्का शर्मा

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को देखने के लिए विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी पहुंची हैं. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को देखने के लिए भारत के महान बल्लेबाज तेंदुलकर भी अहमदाबाद आए हैं. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच जब भी होता है तो रोमांच अपने चरम पर होता है. बता दें सचिन और दिनेश कार्तिक के साथ अनुष्का ने तस्वीर भी खिंचवाई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स लगातार इसपर कमेंट कर रहे हैं. 

मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में शनिवार को यहां टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी हुई है। डेंगू होने के कारण पहले दो मैच में नहीं खेल पाने वाले गिल को ईशान किशन की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है. पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ