विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने निकाला शौर्य जागरण यात्रा, दिखा उत्साह

बिलरियागंज आजमगढ़। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल गोरक्ष प्रान्त के बैनर तले शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई तो इसी क्रम में आजमगढ़ जनपद कि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल गोरक्ष प्रान्त शौर्य जागरण यात्रा दिन सोमवार को बिलरियागंज ब्लाक इकाई द्वारा ब्रह्म नरोत्तम बाबा मंदिर से विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करने के बाद यह शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई । 

भीमबर, बिलरियागंज,जैगहा, पटवध सरैया, श्रीनगर सियरहा होते हुए आजमगढ़ में राष्ट्र व्यापी शौर्य जागरण यात्रा गोरक्ष प्रान्त मुख्य यात्रा में शामिल होंगी इस यात्रा के आयोजक अभिषेक सिंह उधम रहे तो कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबोध सिह राठौर भाजपा युवा नेता आंनद सिंह राठौर, संदीप जयसवाल, सुरज कुमार, डाक्टर हरेंद्र सिंह पटेल, दीपक चौहान, राहुल ठठेरा रहे ।