नई दिल्ली। कहा जाता है कि हर सही काम सही समय पर ही शुरू होता है। पिछले कुछ वर्षों में तमाम-उतार चढ़ाव के बाद अब लगता है कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली की अति महत्वाकांक्षी फिल्म बैजू बावरा की शूटिंग शुरू होने का समय आ गया है। संजय पिछले कई वर्षों से इस फिल्म पर काम कर रहें हैं। अब खबरें हैं कि फिल्म से जुड़ी समस्त तैयारियां पटरी पर हैं और इसकी शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू हो सकती है। सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया फिलहाल वासन बाला के निर्देशन में बन रही फिल्म जिगरा की शूटिंग कर रही हैं।
इसकी शूटिंग अगले साल जनवरी तक चलेगी। जिगरा की शूटिंग के साथ-साथ आलिया बैजू बावरा की तैयारी भी कर रही हैं। संजय ने अपनी फिल्म के लिए उनकी और रणवीर दोनों की एक साथ बड़े पैमाने पर तिथियां बुक कर ली है।
बैजू बावरा शुरू करने से पहले रणवीर फिल्म सिंघम अगेन में अपने हिस्से की शूटिंग खत्म करेंगे। फिल्म का पहला शेड्यूल अगले साल फरवरी से शुरू होगा और मई तक चलेगा। फिर दूसरा शेड्यूल मानसून के बाद शुरू होगा। वहीं संजय की बात करें तो वह फिलहाल अपनी आगामी वेब सीरीज हीरामंडी के निर्माण में व्यस्त हैं।