सड़क हादसे में एक घायल, गोण्डा रेफर

कर्नलगंज/गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कर्नलगंज स्थित मौर्यनगर चौराहे पर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोण्डा रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज क्षेत्र के छतई पुरवा निवासी राजेंद्र ओझा पुत्र जगदम्बा उम्र लगभग 50 वर्ष को मौर्यनगर चौराहे के पास किसी अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर द्वारा उन्हें गोण्डा रेफर कर दिया गया।