नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म गणपत : ए हीरो इज बॉर्न का सफर महज रिलीज के 5 दिनों में खत्म होता हुआ दिख रहा है। नवरात्रि के बीच रिलीज हुई ये फिल्म फेस्टिवल और हॉलीडे का फायदा भी नहीं उठा पाई। गणपत एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जो समय से आगे की कहानी दिखाती है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ- साथ कृति सेनन भी जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं।
गणपत के साथ मेकर्स ने एंटरटेनमेंट का वादा किया था। हालांकि, रिलीज के बाद तस्वीर कुछ और ही नजर आ रही है। फिल्म ओपनिंग डे से बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस करने के लिए संघर्ष कर रही है। पांच दिनों में गणपत के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन देशभर में 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। भारी भरकम बजट में बनी गणपत की ये शुरुआत थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ कमाए।
गणपत का बिजनेस इसके बाद वीकेंड और मंडे टेस्ट में और बदतर हो गया। फिल्म ने रविवार को 2 करोड़ और सोमवार को महज 1.25 करोड़ का नेट बिजनेस किया। गणपत के अब लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो मंगलवार को भी बिजनेस निराशाजनक रहा। दशहरा जैसे बड़े फेस्टिवल का भी फिल्म फायदा उठाने से चूक गई। Sacnilk की शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 24 अक्टूबर को लगभग 1.50 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही गणपत ने रिलीज के 5 दिनों में 9.80 करोड़ के करीब बिजनेस किया है।
फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। गणपत का डायरेक्शन विकास बहल ने किया हैं। वहीं, प्रोडक्शन पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। मेकर्स की लिस्ट में वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल का नाम शामिल है। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है।