अतीत।

यह रूकावट है,

मजबूत ताक़त बनकर,

ज़िन्दगी में ला देता छटपटाहट है,

यह एक कमजोरी है,

आगे बढ़ने से रोकना,

इसकी फितरत है,

कह सकते हैं लोगों के आगे बढ़ने की राह पर,

बहुत बड़ी मजबूरी है।

यह आगे बढ़ने में बहुत,

निपुण तरीके से अवरोधित कार्य करतीं हैं,

सफलता और समृद्धि को,

अवरूद्ध करते हुए,

नई दुनिया में प्रवेश करने से रोकने का,

भरपूर कोशिश करती है।

यह वर्तमान रिश्तों, सेहत और काम को प्रभावित कर,

हमें कमजोर करता है।

स्मृतियां बताते हुए आगे बढ़ने की राह पर,

अवरोध पैदा करता है।

यह निराश और उदास की भावनात्मक आदतों को,

आगे बढ़ाने में मदद करता है।

परिस्थितियों में बदलाव लाने में,

पीछे किनारे करने में,

सर्वथा आगे रहता है।

डॉ० अशोक, पटना, बिहार।