दिल्ली-सहारनपुर हाईवे निर्माण पर शिथिलता बरतने का आरोप

मानवाधिकार संरक्षण समिति ने दिया धरना

सहारनपुर। 20 वर्षाें से लम्बित दिल्ली-सहारनपुर हाईवे में निष्क्रियता व शिथिलता के विरोध में आज मानवाधिकार संरक्षण समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने आज रामपुर फाटक पर प्रदर्शन कर धरना दिया तथा समस्याओं का ज्ञापन नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं रेलवे बोर्ड को भेजा।

धरने को सम्बोधित करते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा ने कहा कि विरोध दिवस/धरना देना संगठन की मजबूरी है। वर्षाें तक लगातार मांग करते हुए विवश होकर विरोध दिवस के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि एक सप्ताह के भीतर कार्य तेजी से प्रारंभ हो जायेगा।

 उन्होंने यह भी बताया कि यदि 15 दिवस तक कार्य प्रगति पर नहीं आया तो वे पुनः आंदोलित हो जायेंगे। धरने पर मुख्य रूप से आर.के.धवन, सुनील सूरी, मनोज कुमार, सुनील चावला, मनोज चौधरी, संजय अरोड़ा, तलाक भटनाकर आदि मौजूद रहे।