नीरपाल ने पूर्व विधायक महावीर राणा के निधन पर शोक जताया

सहारनपुर। बेहट से पूर्व विधायक महावीर राणा के आकस्मिक निधन पर चारो तरफ शोक की लहर दौड़ गई। राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व जगदीश राणा के छोटे भाई बेहट विधानसभा से विधायक रहे भाई महावीर राणा के अचानक निधन का समाचार सुनकर बहुत गहरा दुख पहुंचा है।

महावीर राणा एक लोकप्रिय विधायक के साथ समाजसेवी और बहुत अच्छे इंसान थे।उन्होंने विधायक रहते हुए घाड़ छेत्र की कायापलट करवाई,विकास की गंगा बहाई। ऐसे जन सेवक को कभी भुलाया नही जा सकता।राजनेतिक छेत्र में यह अपूर्णीय छती है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। चै नीरपाल सिंह ने बताया कि परसो उनकी अचानक तबियत बिगड़ी उनको ब्रेन हेमरेज हुआ तो तुरंत परिवार के लोग देहरादून ले गए और आज देहरादून में ही उन्होंने अंतिम सांस ली।