सहारनपुर। लड़की पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लड़की की हत्या करने का आरोप लगाकर प्राथियो ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई करने की मांग की। थाना रामपुर मनिहारान के ग्राम अहमदपुर निवासी प्रार्थीयां मेमता पत्नि धर्मपाल ने आज सहारनपुर के एसएसपी को दिये पत्र मे बताया कि प्रार्थिनी की लड़की सोनिया की शादी हिन्दू रीति रिवाजों एवं दान दहेज के साथ दिनांक 20 अप्रैल 2007 को अमित कुमार पुत्र यशपाल निवासी ग्राम कम्हेडा थाना गंगोह जिला सहारनपुर के साथ हुई थी जिससे एक बड़ी लड़की एवं एक छोटा लड़का है।
पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही अमित कुमार व उसका पिता यशपाल सिंह प्रार्थिनी की लड़की सोनिया से समय-समय पर धन/रूपयों को लगातार मांग करते रहते थे जिसमें प्रार्थिनी ने कई बार इनकी मांग की पूर्ति की थी लेकिन इन लोगों का लालच लगातार बढ़ता चला गया और इन दोनों का साथ यशपाल की पत्नि करेशनी भी देती थी।
आरोप है कि दिनांक 12 व 13 अक्टूबर 2023 को रात्रि में इन तीनों ने एक राय होकर सोनिया के साथ मारपीट की और कुछ पिला दिया जिससे सोनिया की मृत्यु हो गयी। इसकी सूचना प्रार्थिनी को 13 अक्टूबर 2023 दोपहर 12 बजे के लगभग उनके कुछ रिश्तेदारों ने दी है। घटना के समय सोनिया का लड़का कान्हा वहीं उपस्थित था उसने बताया कि मेरे सामने मेरी मम्मी को पीटते रहे और कुछ पिला दिया जिससे वह मर गयी। अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए हम लोग दिनांक 15.10.2023 को कोतवाली गंगोह गये और एस0एच0ओ0 साहब को पत्र दिया।
हमने उस पत्र की प्राप्ति मांगी तो उन्होंने देने से मना कर दिया और न ही अब तक कोई एफ0आई0आर0 दर्ज की। मेमता पत्नि धर्मपाल ने आज एसएसप को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की की मांग करने की गुहार लगाई।