श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया दरगाह शाहनूर जी का उर्स मुबारक

सहारनपुर। मौहल्ला सराय हिसामुद्दीन स्थित हाजी शाहनूर जी दरगाह पर उर्स मुबारक जलसा-ए-किरात बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। दरगाह शाहनूर जी के कारी फजलुर्रहमान पुत्र स्व.कारी अब्दुलर्रहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि हजरत शाहनूर जी औरंगजेब के समकक्ष रहे हैं तथ उक्त मजार 400 वर्ष से यहां है। 

उन्होंने कहा कि सच्चे मन से मन्नत मांगने वालो की सभी मुरादे हजरत शाहनूर जी पूरी करते हैं। क्षेत्रवासियों सहित दूर दराज के लोगों में इनमें बड़ी आस्था है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स मुबारक बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। 

जिसमें भारी संख्या में अकीकतमंद मौजूद रहेंगे। मदरसा जामिया रहमानिया दारूल किरात तैय्यबा बेहट रोड का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मदरीसीन हाफिज अब्दुलर्रहमान, तौहीद आलम, कारी दिलशा, नाबिना, नफीस असरार, कन्वीनर मौ.इस्लाम अंसारी, हाजी कामिल, अलमास आदि भारी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।