तेजी से फैल से रहा है जनपद में बुखार: सपा

सहारनपुर। जनपद में बुखार के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाए जाने के लिए उचित कदम उठाए जाने एवं रोगियों को जिला चिकित्सालय में समुचित उपचार उपलब्ध कराए जाने और गांव-गांव में उपचार के कैंप लगाए जाने की मांग को लेकर सपा कार्यकर्ता जिलाधिकारी से मिले और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन सौंप मांग करते हुए कहा कि इस बीमारी को महामारी घोषित किया जाए। सपा जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र से उनके कार्यालय में मिले। 

ज्ञापन उप जिलाधिकारी मानवेंद्र ने लिया जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि जनपद में बुखार बड़ी तेजी से फैल रहा है जिस कारण आम व्यक्ति अत्यधिक परेशान है और उपचार कर पाने में असमर्थ है जिसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने कहा कि मौजूदा हालात अत्यधिक गंभीर बने हुए हैं रोगियों को जिला चिकित्सालय में समुचित उपचार नहीं मिल रहा है दूसरी और निजी चिकित्सक रोगियों को लूटने का काम कर रहे हैं। 

पूर्व मंत्री विनोद तेजियाँ एवं जिला उपाध्यक्ष परीक्षित वर्मा  ने कहा कि जनपद में हालत सुधारने के लिए समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देखकर मांग करते हुए कहा कि जनपद में बुखार के कारण त्राहि त्राहि मची है विशेष कर मलिन बस्तियों एवं जनपद के विभिन्न गांव में इस बीमारी ने पूरी तरह पैर पसारे हुए हैं प्रतिदिन बुखार के कारण कई लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह लापरवाही बरत रहा है। 

जिला उपाध्यक्ष किरण पाल राणा एवं जिला उपाध्यक्ष सुदेश गुर्जर ने कहा कि रोगियों को जिला चिकित्सालय में भी समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है और निजी चिकित्सक रोगियो को लूटने कम कर रहे हैं। जिला चिकित्सालय में रोगी पूरी तरह बेहाल है। लचर व्यवस्था के कारण आज रोगी परेशान है।

जनपद में बुखार को महामारी के रूप में घोषित किया जाए जिला चिकित्सालय में व्यवस्था में व्यापक सुधार हो और रोगियों को समुचित उपचार की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए इस बीमारी को महामारी घोषित किया जाए निजी चिकित्सकों पर लगाम कसी जाए कि वह रोगियों को लूटने का काम न करें अन्यथा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन को मजबूर होंगे। इस मौके पर चौधरी अब्दुल गफूर हसीन कुरैशी अरविंद राणा आर बी यादव प्रमोद गौतम इरशाद सलमानी साकिर प्रधान रिहान प्रधान संदीप सैनी मोहम्मद जकरिया आदि मौजूद थे।