श्रवण नाटक व नारद मोह की सुन्दर लीला का मंचन

सहारनपुर। भारतीय कला संगम श्री रामलीला सभा रेलवे टी-2 कॉलोनी के प्रांगण में आज श्रवण नाटक व नारद मोह की सुन्दर लीला दिखाई गई, प्रथम दिन प्रभु श्री राम जी की लीला का उद्घाटन पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा व महापौर डॉ0 अजय कुमार के द्वारा किया गया। रामलीला से पूर्व पूजन व उद्घाटन का कार्यक्रम विधि विधान से किया गया। रामलीला के अध्यक्ष जसबीर सिंह मोघा न बताया कि इस बार 39 वां रामलीला व दशहरा महोत्सव बहुत ही धूमधाम से बनाया जाएगा। 

रामलीला संचालक सुरेंद्र मोघा,मुख्य संरक्षक कृष्ण कुमार राय,महामंत्रीअनिरुद्ध, कोषाध्यक्ष चेतन कौशिक,प्रबंधक दीपक लखेड़ा,गगनदीप के अलावा वरिष्ठ निर्देशक अशोक कोहली मंच संचालक विमल मेहता निर्देशक अरुण भारती व मोहम्मद सलीम की विशेष भूमिका रही, रामलीला में श्रवण की अभिनय में कृष्ण कुमार रहे। नारद के अभिनय में हिमांशु भण्डारी व दशरथ के अभिनय में सूरज डिम्पी, विष्णु के अभिनय में नितिन वालिया न अपनी छाप छोड़ी यह जानकारी हमे रामलीला मीडिया प्रभारी भरत कोहली के द्वारा दी गई।