इस वजह से आलिया भट्ट ने अपनी शादी में लहंगा छोड़ पहनी थी साड़ी, एक्ट्रेस ने किया चौकाने वाला खुलासा

बॉलीवुड की डिवा कही जाने वाली आलिया भट्ट आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने दम पर आज इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में मां बनी हैं। ऐसे में अपने शादी के काफी वक्त के बाद आलिया ने अपने शादी से रिलेटेड एक बड़ा खुलासा कर दिया हैं। जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 

दअरसल आलिया भट्ट ने पिछले साल अपने मुंबई स्थित घर पर एक इंटीमेट फंक्शन में रणबीर कपूर से शादी की थी। वहीं हाल ही में उन्होंने एक मीडिया ग्रुप को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने अपनी शादी में साड़ी ही क्यों पहनी। 

इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे साड़ी पसंद है। यह दुनिया का सबसे कंफर्टेबल आउटफिट है, यही वजह है कि मैंने अपनी शादी में लहंगा नहीं, बल्कि इसे पहना.’आलिया ने अपने डी-डे के लिए सब्यसाची की आइवरी साड़ी के साथ दुपट्टा पेयर किया था। गोल्डन डिटेल्स वाली आइवरी साड़ी में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ उन्होंने हैवी कुंदन ज्वैलरी पहनी थी लेकिन मेकअप को सिंपल रखा था। 

उन्होंने दुल्हन के लिए बहुत डिटेल्ज मेंहदी डिजाइन के ट्रेडिशन को छोड़ सिंपल पैटर्न फॉलो किया था। बता दे की आलिया का वेडिंग लुक इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थी।जहां फैंस एक्ट्रेस के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। बता दे की एक्ट्रेस की हाल ही में कारन जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी परदे पर रिलीज हुई थी।

जहां आलिया के साथ इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आए थे। बता दे की इस फिल्म को दर्शकों का ढेरो प्यार मिलते हुए देखा गया था। इसी के साथ आलिया के पास अभी पाइपलाइन में ढेरों फिल्में मौजूद हैं।