डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव ने जल संरक्षण हेतु किया आम जनता को जागरूक

फतेहपुर। दिनांक 19/10/23 को रात्रि 8 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन,वाटर हीरो डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए तीन माँ दुर्गा पांडालों शुभम जागरण मंच शादीपुर,माँ अम्बे जागरण कमेटी भार्गव नगर व जय माँ दुर्गे पूजा युवा कमेटी पटेल नगर पांडाल में आरती से पूर्व उपस्थित जन समुदाय को जल संरक्षण हेतु जागरूक किया गया व लोगों को वाटर बेल लगाने,आरओ से निकलने वाले पानी को संकलित करने तथा व्यर्थ पानी न बहाने,सड़कों को न धुलने हेतु स्वयं के साथ साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु प्रेरित भी  किया गया।

साथ ही डॉ0 अनुराग ने सभी को माँ जगदम्बा के सामने जल संरक्षण हेतु शपथ भी दिलाई।इस अवसर पर रवि कश्यप,संतोष श्रीवास्तव,दिलीप श्रीवास्तव,सोनू यादव,तरुण जायसवाल सहित प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव व अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।