डिजिटल लाइब्रेरी का डॉ0 अमित पाल ने किया उद्घाटन

फतेहपुर : कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज खागा के सामने शिव डिजिटल लाइब्रेरी का समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष डॉ0 अमित पाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया और संचालक को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस तरह के केंद्र खोलने से प्रतियोगी छात्रों को बहुत ही सहूलियत और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। लाइब्रेरी के संचालक मूलचंद पाल जी ने बताया कि यह खागा कस्बे की पहली लाइब्रेरी है ।

जिसमें पूरी तरह से ऑनलाइन व ऑफलाइन तैयारी करने वाले छात्रों के लिए हर प्रकार के सुलभ साधनों की व्यवस्था रहेगी साथ ही साथ समय-समय पर विभिन्न विभागों में सफलता प्राप्त लोगों द्वारा लाइब्रेरी में तैयारी करने वाले छात्रों की करियर काउंसलिंग भी कराई जाएगी। इस मौके पर जगदीश पाल सुंदरलाल मौर्य, दिनेश पाल, अर्जुन पाल, राजेश सिंह, वीरेंद्र कुमार,रामचंद्र पाल, दिलीप पाल, डॉ0 हीरालाल पाल आदि लोग उपस्थित रहे।