अवैध तमंचे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। 

उक्त निर्देश के अनुक्रम मे थाना इटियाथोक के उ0नि0 सुनील कुमार रावत द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अभियुक्त शिवकुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर, 01 अदद प्लास, 03 अदद रिंच पुराने इस्तेमाली बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना इटियाथोक में आर्म्स ऐक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।