ONGC Recruitment 2023: अब इस तारीख तक करें 2500 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन

ONGC Apprentice Recruitment 2023: ओएनजीसी में प्रशिक्षण के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में से एक ऑयल एण्ड नैचुरल गैस लिमिटेड (ओएनजीसी) ने देश के तमाम शहरों में स्थित अपने वर्क सेंटर्स में विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस के 2500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। कंपनी द्वारा हाल ही में जारी किए गए एक अपडेट के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अब 30 सितंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले ओएनजीसी ने अप्रेंटिस भर्ती के लिए अप्लीकेशन की लास्ट डेट 20 सितंबर थी, जबकि आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू की गई थी।

ONGC Apprentice Recruitment 2023: ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई

ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, ongcindia.com पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक से या सीधे भारत सरकार के अप्रेंटिसशिप पोर्टल, apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर पहले अपना पंजीकरण करते हुए अप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता मानदंडों को भर्ती अधिसूचना में अवश्य देख लेना चाहिए।

ONGC Apprentice Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन?

ओएनजीसी अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ प्रमाण-पत्र प्राप्त किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 20 सितंबर 2023 को 18 वर्ष से कम 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, आदि) उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2023 अधिसूचना देखें।