NIOS ने 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड

NIOS 10th 12th Hall Ticket 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने एनआईओएस 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड सितंबर-अक्तूबर में होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जारी किया गया है। उम्मीदवार एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, माध्यमिक (Secondary) और वरिष्ठ माध्यमिक (Senior Secondary) पाठ्यक्रमों के लिए एनआईओएस सार्वजनिक प्रैक्टिकल परीक्षा सितंबर 2023 16 सितंबर से अखिल भारतीय और विदेशी शिक्षार्थियों के लिए चिन्हित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

एनआईओएस 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के हॉल टिकट केवल तभी डाउनलोड किए जा सकते हैं जब उम्मीदवार ने सितंबर/अक्तूबर 2023 सार्वजनिक परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान किया हो और उम्मीदवार की तस्वीर एनआईओएस के पास उपलब्ध हो।