पत्रकार की कलाई पर कोतवाल ने रक्षा सूत्र बांधकर की चतुर्थ स्तंभ की मंगल कामना

क्षेत्र में हर्ष और उल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षा बंधन का पर्व

जखनियां/गाजीपुर। स्थानीय क्षेत्र में भाई-बहन के त्योहार का पर्व रक्षाबंधन हर्ष और उल्लास पूर्वक  मनाया गया । क्षेत्र के गांव कस्बों सहित हर जगह पर्व की खुशहाली देखते बनी।जहां भाई की कलाई पर बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर भाई के लिए मंगल कामना की वहीं भाईयों ने भी बहन के हर सुख दुःख में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का वायदा किया।इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार दो दिन पड़ने की वजह से कुछ लोगों ने बुधवार को तो कुछ लोगों ने बृहस्पतिवार को सुबह 7:30 बजे तक राखी बंधवाया । 

बहनों ने भाई को तिलक लगाकर आरती उतारते हुए रक्षा सूत्र बांध कर भाई का मुंह मीठा कराया भाइयों ने भी बहनों के सुरक्षा सहित सभी सुख-दुख का ध्यान रखने का वचन दिया। वहीं एकल संच अभियान के तहत संच प्रमुख जखनिया एवं संच प्रमुख हथियाराम की बहनों ने भुडकुंडा थाने में अतिरिक्त प्रभारी हीरामणि यादव राहुल मिश्रा अखंड प्रताप सिंह दीवान सरवन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधा जिसमें गाज़ीपुर एवं सैदपुर के भाग अध्यक्ष ओंकार राय बृजेश यादव लकी कुशवाहा इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

वहीं भुड़कुड़ा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने भी क्षेत्रीय लोगों की कुशल कामना करते हुए राष्ट्रके चतुर्थ स्तंभ से जुड़े लोगों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। कहा कि राष्ट्र के चतुर्थ स्तंभ के सजग प्रहरियों की चाहे जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी।सम विषम परिस्थितियों के झंझावातों से बखूब जूझने वाले पत्रकारों की कलम की  ताकत आईना की तरह साफ नजर आती है। जिसकी कलम से निकला प्रिंट हर शब्द हर किसी के लिए संदेश का अहसास दिलाता है।