बारिश से दीवार गिरी, मलबे में दबकर बुजुर्ग की मौत

हरदोई। जिले में बारिश के बाद एक मकान की दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। थाना क्षेत्र बघौली के अंतर्गत ग्राम अंटा में ये हादसा हुआ है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

 बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम अंटा महरी निवासी 80 वर्षीय गजराज पुत्र द्वारिका रविवार सुबह रास्ते से जा रहे थे। इसी बीच हल्की बारिश के कारण जवाहर की कच्ची दीवार का मलबा पक्की दीवार पर गिर गया, जिसके चलते पक्की दीवार गजराज के ऊपर ही गिर गई। जिसके मलबे में बुजुर्ग किसान गजराज दब गए। उन्हें दबने की खबर गांव में फैल गई। गामीणों ने आनन-फानन में उनको बाहर निकाला। परंतु तब तक गजराज की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। 

परिजनों ने हादसे की जानकारी राजस्व कर्मी व पुलिस को दी। सूचना पर कानूनगो रविन्द्र सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल अनूप शुक्ला व बघौली पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजस्व कर्मी अनूप शुक्ल ने बताया रिपोर्ट बनाकर शासन प्रशासन को भेज दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी।