सहारनपुर। आईआईए चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना की अध्यक्षता में एमएसएमई उद्योगो की समस्याओं को जानने हेतु एक बैठक आईआईए कार्यालय में आहूत की गई। बैठक में एमएसएमई उद्योगो की समस्याओं को जानने के लिए डेलांइट इंडिया के एमएसएमई सलाहकार कुणाल उबरकर उपस्थित रहें।
’सर्वप्रथम चैप्टर चेयरमैन अनुप खन्ना ने जनपद सहारनपुर के एमएसएमई उद्योगो से सम्बन्धित समस्याओं को एमएसएमई सलाहकार के समक्ष रखा’ जैसे एमएसएमई उद्योगो की लैण्ड बैक की समस्या, एमएसएमई निर्यातको को आईजीएसटी विभाग से आईटीसी का क्लेम न मिलना, आयुष विभाग सें लाइसेंस मिलने की समस्या, हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद पर जीएसटी छूट न मिलना, रॉ-मटेरियल की कीमतों में बढ़ोतरी होना, लॉजिस्टिक की समस्या, वुडन हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद की डिजाईनिंग की समस्या, जनपद में इनफोरमेशन सेन्टर की समस्या, उत्पाद की जांच हेतु लेबोरेटरी की समस्या, एमएसएमई पॉलिसी में नई औद्योगिक इकाइयों के लिए छूट और पुरानी औद्योगिक इकाइयों के लिए कुछ भी नही है उसमें अपग्रेडशन होने की आवश्यकता है। इसके अलावा डबल टैक्स आदि की समस्याओं को उनके समक्ष प्रस्तुत कर विस्तार से चर्चा करते हुए अपने सुझाव दिये।
सचिव अशोक छाबड़ा ने बताया कि’ एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत जितनें भी जिले शामिल है वहाँ पर उत्पाद की जांच हेतु सुसज्जित लेबोरेटरी होनी चाहिए, जनपद सहारनपुर में बहुत से ऐसे उत्पाद है जो निर्यात हो सकते है। कुणाल उबरकर एमएसएमई सलाहकार लखनऊ ने सर्वप्रथम चैप्टर चेयरमैन अनुप खन्ना व चैप्टर सचिव अशोक छाबड़ा व कोषाध्यक्ष राही माकड व अन्य पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि’ आज की बैठक का मुख्य उदेश्य यह है कि उ.प्र.की 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी को कैसे बढाया जाएं और निर्यात क्षेत्र में एमएसएमई के सामने आने वाली समस्याओं व चुनौतियों को जानने हेतु आपके बीच उपस्थित हुआ हूं।
बैठक में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण सडाना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव अरोड़ा, राष्ट्रीय सचिव प्रमोद सडाना, वरिष्ठ सदस्य सुधाकर अग्रवाल, मंडलीय सचिव गौरव चोपड़ा, एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट कमेटी चेयरमैन ऋषभ अग्रवाल, पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र कन्वीनर शिवम गोयल, श्रम विभाग कन्वीनर अनुज जैन, उपाध्यक्ष विनय दहूजा, जेम पोर्टल व एमएसएमई कन्वीनर सुरेन्द्र मोहन कालडा, महिला विंग कन्वीनर त्रुति लुथरा, उपाध्यक्ष हरजीत सिंह, वैशाली गोयल, अमित शर्मा, आकांक्षा विरमानी, राशि जैन, मनीष मेहदीरत्ता, अमित कौशिक, गुलबशर आदिम सदस्य उपस्थित रहें।