जाम के झाम से मुक्ति नही मिल रही बिलरियागंज वासियों को

बिलरियागंज/ आजमगढ़ । स्थानीय नगर पालिका परिषद बिलरियागंज में सुबह से लेकर शाम तक नया चौक से लेकर ब्लाक तक जाम के झाम में झेलना पड़ता। और नवनिर्मित नगर पालिका बनने के बाद भी नहीं दिला पा रहा है लोगों को जाम से मुक्ति जबकि लोगों द्वारा बताया गया कि विगत सात साल पुर्व पी डब्लू डी द्वारा सड़क की नापी की गई थी लेकिन आज तक पी डब्लू डी ने सड़क को अतिक्रमण मुक्त नहीं करा पाया और आये दिन जाम में लोग घंटों फंसे रहते हैं। 

और प्रसाशन व नगर पालिका इस पर कोई रुचि नहीं दिखा रहा जबकि पुर्व चेयरमैन आरिफ खान के कार्यकाल में पी डब्लू डी ने लोगों के मकानों में अपनी जमीन चिन्हित कर दिया था लेकिन सात साल बीत जाने के बावजूद भी पीडब्ल्यूडी के कान में जूं नहीं रेंगा जबकि नव निर्मित  नगर पालिका में भारी वाहनो में ट्रक,बस, टाटा,चार पहिया वाहनों का हमेशा आगमन रहता है जिसमें नया चौक से कासिमगंज बाजार तक कब कहां जाम लग जाये उसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। 

वहीं लोगों ने बताया कि कासिमगंज में अपने सामान दुकान पर तो बेचते हैं और जो सामान ज्यादा दिन का हो जाता है तो अपने आदमी लगाकर पटरी पर बेचवाने का भी कार्य भी करते हैं जबकि अगर कोई अधिकारी आता है तो उसे गरीब बता कर बचा लेते जबकि यह पटरी बेचने वाले ज्यादा दुकानदारो के आदमी होते हैं और पटरियों को कब्जा किए रहते हैं जिसमें लोगों दिन भर जाम के झाम में वाहनों के चलते झेलना पड़ता है जिसमें आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसमें आम लोगों ने जाम से मुक्ति दिलाने की जिला प्रशासन से मांग किया है ताकि जाम से लोगों को मुक्ति मिल सके।