जिला जज के ग्राम न्यायालय स्थल का निरीक्षण करने से लोगों में जगी उम्मीद

कर्नलगंज/ गोण्डा। मंगलवार को तहसील पहुंचकर जिला जज एवं अपर जिला जज ग्राम न्यायालय के द्वारा तहसील में ग्राम न्यायालय तहसील की स्थापना के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया और तहसील कार्यालय में अधिवक्ताओं से वार्ता कर उनकी राय ली गई। 

इससे वादकारियों एवं आमजनमानस में ग्राम न्यायालय के शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जगी है।आपको बता दें कि कर्नलगंज तहसील मुख्यालय स्तर पर ग्राम न्यायालय की स्थापना को लेकर लगभग पांच-छह वर्ष पूर्व से निरंतर मांग हो रही है और कई बार न्यायालय स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने हड़ताल, सड़क जाम, कार्य बहिष्कार आदि भी किया है।

मंगलवार को उसी के संबंध में जिला जज बृजेंद्र मणि त्रिपाठी एवं अपर जिला जज डॉक्टर दीनानाथ (ग्राम न्यायालय) तहसील पहुंचे। उन्होंने यहां अधिवक्ताओं से न्यायालय की स्थापना के संदर्भ में बातचीत की और अधिवक्ताओं ने न्यायालय स्थापित करने की मांग रखते हुए बार एवं बेंच के सामंजस्य को बनाए रखने का आश्वासन दिया। 

इस मौके पर जिला जज एवं अपर जिला जज ने ग्राम न्यायालय स्थापना के स्थल और संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण किया। जिससे वादकारियों एवं आमजनमानस में ग्राम न्यायालय के शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जगी है। इस मौके पर अनेकों अधिवक्ता गण मौजूद रहे।