हिन्दी दिवस पर छात्रों को बताई गई हिन्दी साहित्य की महत्ता

लालगंज प्रतापगढ़। नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अमित सिंह ने हिन्दी की दशा व दिशा पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक डॉ. संदीप मिश्रा ने हिन्दी के महत्व पर छात्रों व शिक्षकों से विचार विमर्श किया। कार्यक्रम का सचालन डॉ. अम्बिकेश त्रिपाठी ने किया। उन्होने हिन्दी को मां भारती के भाल की बिन्दी करार दिया। इस मौके पर डॉ. रजनीश, डॉ. रजनी सिंह, निवेदिता, विकास विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।