एसडीएम ने नहीं सुनी फारियाद तो न्याय के लिए पहुंचा डीएम के दरबार

आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पलथी निवाशी कन्हैया पुत्र रामकरन ने आजमगढ़ जिलाधिकारी को प्राथना पत्र देते हुए कहा की गांव में ही गाटा संख्या 1158 क जो हमारी चक है जिसका मुकदमा नंबर 447/2013 जो सिविल कोर्ट अवर खंड मुंसिफ हवेली में विचाराधीन है। 

उक्त जमीन पर गांव के रहने दबंग किस्म के शिवकुमार पुत्र राम पलट द्वारा तहसीलदार व राजस्व टीम से मिलीभगत करके उक्त अधिकारियों को साथ में लेकर अचानक हमारे घर पहुंचे और विवादित भूमि पर जेसीबी मशीन से खुदाई करने लगे जब हम व हमारे परिजनों ने विरोध किया तो हम सभी लोगो को राजस्व कर्मचारियों ने पुलिस द्वारा दीदारगंज थाने पर भेज कर धारा 151 में चालान करवा दिया और हमारे अनुपस्थिति में हमारी मंडई, फलदार पेड़ पौधे व चारा मशीन फेकवा दिए और विवादित भूमि को विपक्षी शिवकुमार पुत्र रामपलट की बाउंड्री बना कर कब्जा करवा दिए। वहीं प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम विशाल भारद्वाज ने फूलपुर उपजिलाधिकारी को जांचकर कार्यवाही करने को निर्देशित किया।