सारे काज सफल कर दिजो,
महाराज आज सफल कर दिजो,
मंगल गीत सब मिल कर गायें,
अभिनंदन है गणराय, सफल कर
दिजो हमारे सगले काज महाराज,
पूजा करें, नैवेद्य चढ़ावें, धूप दीप,
दूर्वा, पुष्प, चढ़ावें और जनेऊ भी
चढ़ावे महाराज, प्रसन्न होकर कीजो
मन के मनोरथ पूरण महाराज,
चंदन, इत्र, सुगंध लगावें और फलों
सहित मोदक थाल लगायों महाराज,
सारो ग्रहग कीजो आज महाराज,
सफल कीजो मन को संकल्प लियो,
गजानन गणराज गणपति महाराज,
जयजयजय एकदंत लंबोदर स्वामी,
पार्वती नंदन प्रथम पूज्य स्वामी,
हेऐऐऐ श्री गणेशम् अहं नमामि !
मदन वर्मा " माणिक "
इंदौर, मध्यप्रदेश
मो. 6264366070