◆ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले सर्वाधिक देख जिलाधिकारी ने संबंधित पर असंतुष्ट दिखे
ब्यूरो / बलिया। बांसडीह तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में कुल 90 मामले आये जिसमे 5 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाकी प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिये टीमें गठित कर दी गई। जिसमे सबसे ज्यादा मामले राजस्व व खाद्यान्न का रहा।
जिलाधिकारी के पंहुचते ही फरियादियों की लंबी लाइन लग गयी। शुरुआत में ही मनियर थाना क्षेत्र के सरवार ककरघट्टी में नावट नं 1 में पूर्व प्रधान रामदेव यादव द्वारा पंचायत भवन के सामने की जमीन , खेल के मैदान व ग्राम समाज की भूमि पर अवैध ढंग से नाम चढ़वाने अंत्येष्टि स्थल का निर्माण रोकने को लेकर प्रधान प्रतिनिधि द्वारा शिकायत करने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों के ढुलमुल जवाब से डीएम की त्योरियां चढ़ गयी।
नाराज लहजे में एसडीएम को चेताया कि ऐसे मामलों का निस्तारण तो दूर इस संबंध में आपको जानकारी भी नही है। ऐसे नही चलेगा प्रकरण की जांच करिये और यदि ग्राम समाज की भूमि पर गलत ढंग से नामांतरण हुआ है तो तत्काल एफआईआर दर्ज करवायी जाये। इसी बीच सर्वाधिक मामले मनियर थाने के आने पर मनियर थानाध्यक्ष की जमकर क्लास लगाई ।
इसी दौरान विक्रमपुर दक्षिणी में एक और खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर डीएम ने लेखपाल से लेकर एसडीएम कि एक बार फिर क्लास लगाई और चेतावनी देकर कहा कि स्थिति में सुधार लाओ अन्यथा कार्रवाई लिखने में देर नही लगेगी। इसी के बाद चोरकैण्ड कि महिला पुष्पा देवी ने जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत करते हुए कहा कि उसके अंत्योदय कार्ड में उसे मृतक बताकर उसका नाम काट दिया गया है।
बार बार गुहार लगाने पर भी कोई कार्रवाई नही हुई। महिला की शिकायत सुनने के बाद डीएम ने डीएसओ को फटकार लगाई और कहा ऐसी समस्या का भी यदि निस्तारण करने में महीनों लग जाये तो स्पष्ट है कि आपकी कार्यप्रणाली किस स्तर की है। इसी दौरान पूछताछ में पूर्ति निरीक्षक बांसडीह दिलीप सिंह डीएम के सामने पड़े तो उनकी जबरदस्त क्लास लग गयी। डीएम ने पूर्ति निरीक्षक को सस्पेंड करने की चेतावनी देकर तत्काल महिला का नाम जोड़ने के आदेश दिये। इसी क्रम में सुखपुरा के गोपालपुर सपही में खलिहान की जमीन कि शिकायत आई जिसमें डीएम ने तुरंत टीम भेजने के निर्देश दिये।
इसी दौरान रेवती के हड़िहा कला में ट्रांसफार्मर लगे जमीन की बाउंड्री करने व केवटलिया मिश्र में नवीन परती की जमीन का मामला आया। जिसमें डीएम द्वारा तत्काल टीम भेजकर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये गये। कुल 83 मामले पटल पर आए जिनमें 10 मामलों में तत्काल मौके पर टीम भेजी गयी। बाकी मामलों को डीएम ने जांच के लिये मातहतों को निर्देशित किया। कुछ मामले की फाइल जिलाधिकारी ने अपने संज्ञान में लेकर रिपोर्ट हल कर देने को कहा।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन में पूरे समय डीएम के तेवर काफी तल्ख दिखे, जिसे देखकर सभी अधिकारी सहमे रहे। इस दौरान एसडीएम राजेश गुप्ता, तहसीलदार निखिल शुक्ला, नायब तहसीलदार सुधांशु श्रीवास्तव, सीओ एसएन वैस, इंस्पेक्टर बांसडीह योगेंद्र प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष बांसडीहरोड राजकपूर सिंह समेत काफी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे। जनपद के अन्य तहसीलों में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।