घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह की रिकॉर्ड मतों से जीत का जश्न मनाते समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता।

 आजमगढ़ : आजमगढ़ दिनांक 8 सितम्बर 23 को मऊ जनपद के घोषी विधानसभा चुनाव में रिकार्ड जीत दर्ज कर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की जीत की खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देकर जिला पार्टी कार्यालय आजमगढ़ पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव व अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी का इजहार किया। 

वर्तमान जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह जीत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री की नीतियों व नेतृत्व की जीत है मोदी व मुख्यमंत्री जी की जन्म विरोधी नीतियों कमर तोड़ महंगाई बढ़ती बेरोजगारी भ्रष्टाचार की प्रकाष्ठा व ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर जनता भाजपा को नकार रही है जनता ने भाजपा की फूट धर्म व जाति के नाम पर की जा रही घिनौनी राजनीति व झूठे वादों से टूट चुकी है ऐसी सरकार बदलना चाह रही है। 

सन 2024 में मोदी सरकार को हटाकर इंडिया मोर्चा की प्रबल बहुमत की सरकार बनेगी जनपद आजमगढ़ उन्होंने पार्टी पदाधिकारी का कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत व निष्ठा से प्रचार करने के लिए धन्यवाद दिया तथा मोर्चे के अन्य शामिल दल के नेताओं को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर शिवनारायण सिंह बाबा अशोक यादव बिरेंद्र यादव संतोष कुमार गौतम विवेक सिंह राजेश गेलवारा शेरा सगड़ी संतोष यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।