जवान आ चुकी है सिनेमाघरों में धमाल मचाने ,लेकिन इस वजह से आ रही है फिल्म की राह में रुकावट

शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गयी है और रिलीज होते ही लोगों के सर चढ़ कर बोल रही है ,बता दें की फिल्म को ले कर देश में काफी दिनों से बज्ज बना हुआ था। और फाइनली कल जवानरिलीज हो गयी। और रिलीज के साथ ही फिल्म ने पहले दिन ही 75 करोड़ की बम्पर ओपनिंग की है।

फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ के सुपर स्टार विजय सेतुपति और नयनतारा के होने से फिल्म को काफी हाइप मिली है ,और अटली कुमार के पावर पैक्ड एक्शन निर्देशन से इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के सारे तार पहले ही जुड़ गए थे। 

लेकिन अब जवान की राहों में अर्चन आती दिखाई पड़ रही हैं। जी हां देश में जी 20 समिट होने जा रहे हैं जिसकी वजह से शाहरुख की श्जवानश् की राहों में कुछ अर्चन आ रही हैं बता दें की देश में पहली बार जी20 समिट होने जा रहे हैं जिसकी वजह से देश में सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतेजाम किये जा रहे हैं जी 20 समिट देश की राजधानी में हो हे हैं। 

जिसकी वजह से सरकार ने पूरी दिल्ली को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया है।  जिसकी वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बता दें कि देश में G20 समिट पहली बार होने जा रहे हैं  बता दें की इस समिट में 20 देशों के प्रेसिडेंटस और प्राइम मिनिस्टर्स हिस्सा लेने वाले हैं और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सिक्योरिटी बढ़ा दी गयी है। 

जिसकी वजह से दिल्ली का ट्रांसपोर्टकाफी लिमिटेड कर दिया  गया है और दिल्ली में कई मेट्रो लाइन्स भी बंद कर दी गयी हैं ,और प्राइवेट और सरकारी ऑफिसेस भी बंद करे दिए गए हैं ,लोगो का ट्रेवल 3 दिनों के लिए काफी हद्द तक बंद कर दिया गया है, ऐसे में दिल्ली के कई सिनेमांगारों पर भी ताला लग गया है।जिसकी वजह से शाहरुख के फैंस को थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

जी 20 समिट 8 से 10 तारीख तक चलने वाले हैं जिसकी वजह से दिल्ली के सिनेमाघर भी 3 दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं, दिल्ली के ये सिनेमाघर रहेंगे बंद 3 दिनों के लिए- सेंट्रल दिल्ली के चार पीवीआर थिएटर, पीवीआर प्लाजा, रिवोली, ओडियन और ईसीएक्स चाणक्यपुरी बंद रहेंगे। हालांकि माना ये जा रहा है कि इससे फिल्म पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि ये सभी लगभग 2,000 सीटों वाले सिंगल स्क्रीन थिएटर हैं। देखना काफी दिलचस्प होगा की इन सब मुश्किलों के बाद भी जवान क्या धमाल मचाती है।