ट्रांसफार्मर धू धू कर जला

बिलरियागंज /आजमगढ़। नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के नया चौक पर लगे चार सौ केबीए का ट्रांसफार्मर धू धू कर जला बताया गया कि एक तो भीषण गर्मी दुसरे ट्रांसफार्मर पर लोडिंग के चलते  आये दिन  फाल्ट होता और बिजली विभाग जुगाड से चलाता है काम जिसके  चलते लगी आग बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लोगों के सहयोग से किसी तरह बुझाईं आग आग बुझने के बाद देखा गया। 

ट्रांसफार्मर की नीचे तेल पैकिंग फट गया जहां बिजली विभाग के कर्मचारी तेल को बाल्टी आदि में भरते रहे और भीड़ में लोग गर्म तेल लेकर लोग भागते रहे फिलहाल में ट्रांसफार्मर बनाए जाने की व्यवस्था के लिए लाइनमैन लगे देखना है कि आज बिजली सप्लाई होती है या कल जबकि नगर पालिका परिषद को ट्राली ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि अगर कोई ट्रांसफार्मर जलता है तो तुरंत उसका उपयोग कर सकें।