शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं : अतुल

पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना

आजमगढ़। पुरानी पेंशन बहाली सहित शिक्षकों की 18 सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया। संगठन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीएसए का सौंपकर कार्यवाही किए जाने की मांग किया। अध्यक्षता संघ के जिला उपाध्यक्ष अरविन्द तिवारी व संचालन जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रिय सिंह ने किया।

धरने को संबोधित करते हुए माण्डलिक संगठन मंत्री अतुल कुमार सिंह ने कहाकि पुरानी पेंशन ही बुढ़ापे का सहारा है इसकी बहाली अति आवश्यक है। सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन शिक्षकों और कर्मचारियों को आर्थिक, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है, पुरानी पेंशन के लिए संगठन और शिक्षक अपनी पूरी ताकत झोंककर बहाली कराएंगे। पुरानी पेंशन कोई भीख नहीं है यह हमारा अधिकार है हम इसे लेकर रहेंगे।

जिलाध्यक्ष अभिमन्यु यादव ने कहाकि प्रदेश के सभी जनपदों में एक साथ पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जो मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। शिक्षकों के आत्मसम्मान के विरूद्ध और उत्पीड़न के उद्देश्य से जारी किए जा रहे सरकारी आदेशों और निर्देशों का संगठन पूरजोर विरोध करेगा।

जिलामंत्री आशुतोष सिंह ने कहाकि पुरानी पेंशन बहाली हमारा अधिकार है हम इसके लेकर रहेंगे। सरकार लगातार शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है हम संगठित होकर ही अपनी मांग पूरी करा सकते है। इसके लिए हम किसी भी हद तक जाने को तैयार है। कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार उपाध्याय ने कहाकि शिक्षकों को फिजूल के अनावश्यक कार्या में लिप्त कर हमारे आत्मसम्मान व स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो हमें कतई बर्दाश्त नहीं है।

इस अवसर पर धरने में वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रभान यादव, जिलामंत्री आशुतोष सिंह, जिलाकोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार उपाध्याय, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मधु सिंह, अरविंद तिवारी, सत्यप्रिय सिंह,संजीव सिंह, राजेंद्र यादव,हृदयनाथ सिंह, योगेंद्र यादव, मुकेश सिंह दिलीप द्विवेदी, अखिलेश चौबे, आलोक राय, लालधारी यादव, रघुवीर सिंह, विनोद यादव, सदाशिव तिवारी, नवीन पाण्डेय, अश्वनी सिंह सुवेदार यादव, बृजनाथ यादव,रमाकांत यादव, बृजेश सिंह, हवलदार यादव, सुरेंद्र कुमार, सुनील गावस्कर, संतोष सिंह, इन्द्रसेन सिंह,नीरज सिंह,राधेश्याम यादव, हरिगुन यादव, श्यामबहादुर सिंह, राकेश पाण्डेय, सभाजीत पांडे, विपिन प्रजापति, अनिल सरोज, देवनारायण यादव, घनश्याम शर्मा, सुरेंद्र यादव, आनेश सिंह, रामनवल सिंह, विनोद यादव विकास गुप्ता, अर्जुन राम, रत्नेश यादव, घनश्याम यादव, देविश यादव, शिवम सिंह, अफजाल अहमद, राम लखन गुप्ता, चन्द्रभान प्रजापति, पंकज सिंह आदि शिक्षक प्रतिनिधि एवं हजारों की संख्या में शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे।