सहारनपुर। समाज कल्याण विभाग दारा संचालित राजकीय आश्रम पद्वति विधालय (बालिका), पुवारंका, सहारनपुर में सी.बी.एस.ई० बोर्ड परीक्षा सत्र 2022-2023 मे इन्टरमीडिएट मे कला संकाय के समाजशास्त्र विषय मे मन्तशा 99 अंक, पारूल 97 अंक तथा अधिकांश छात्राआंे ने 90 से अधिक अ़ंक प्राप्त किये। विधालय मे छात्राओ को सरकार दारा सभी सुविधाऐ (शिक्षण, आवासीय) निःशुल्क प्रदान की जाती है।
निदेशालय समाज कल्याण विभाग उ.प्र. लखनऊ दारा उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य हेतु राजकीय आश्रम पद्वति विधालय (बालिका), पुवारंका, सहारनपुर से डॉ. मधु रानी (प्रधानाचार्या/प्रवक्ता समाजशास्त्र) को भागीदारी भवन मे शिक्षक दिवस (05 सितम्बर) के अवसर पर आमंन्त्रित किया गया। समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण,प्रमुख सचिव महोदय डॉक्टर हरिओम एंव समाज कल्याण निदेशक महोदय ध्दारा डॉ. मधु रानी (प्रधानाचार्या/प्रवक्ता समाजशास्त्र) को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।