सहारनपुर। देशभर में आज जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का विशेष महत्व है जन्माष्टमी को लेकर जिले भर के सभी मंदिरों में तैयारियां शुरू कर दी गई है इसके साथ ही जगह-जगह दुकानों पर बांके बिहारी लाल के वस्त्र और मूर्तियां सजाई गई है।
ऐसा ही नजर एंजेल कॉस्मेटिक की शॉप पर दिखा जहां पर सुंदर-सुंदर लड्डू गोपाल जी वह उनके पोषक और साथ-साथ जगह सामान सजा दिखा तथा दुकानों पर अपने बच्चों के लिए कृष्णा जी के वस्त्र खरीदने के लिए ग्राहकों का आना-जाना लगा हुआ है। जन्माष्टमी की तैयारी को लेकर जब एक दुकानदार से बात की तो उन्होंने बताया कि लोगों की श्रद्धा बढ़ रही है।
सुबह से ही लड्डू गोपाल जी की मूर्ति, झूले और उनके वस्त्र खरीदने के लिए दुकान पर ग्राहकों की आवाजाही बरकरार है। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लोग ठाकुर जी की मूर्तियों को अपने घर ले जा रहे हैं और लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है इस बारे में दुकान संचालक सिद्धार्थ वर्मा वेदीन वर्मा ने विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी।