कृष्ण कन्हैया नंदलाल
बांके बिहारी घनश्याम
मुरली तेरी बड़ी निराली
जिसने किया हम सबको दिवाना तु हम
सब का प्यारा मोहन मुरली वाला
दयानिधान हम तो तेरे है तु हमको प्यारा
जग में कोई नहीं मेरे कृष्ण सा निराला
वह तो घनश्याम श्याम सुंदर
सांवला मोर मुकुट वाला
हम सब का कन्हैया प्यारा नंदलाल
वह सब के दुखों का नाश करता पापियों को सज़ा देता
राक्षसों को मरने वाला
सुदर्शन चक्र धारी
मोर मुकुट वाला
यमुना जी को दर्शन देने वाला
हम सब का गिरधारी
हमारी रक्षा करने वाला
वह तो हमारा मुरली वाला
जिसके सहाय हम
वह हमारा कृष्ण
वह तो जगत पालन हारी
हम सभी के लिए वह जगत कल्याण करने वाले
हमको को सही दिशा बताने वाले
जगत पालन हारी
चीर को बढ़ने वाले द्रोपदी की रक्षा करने वाले
जगत पिता बन अर्जुन को गीता ज्ञान देने वाले
सच्चाई का साथ देने वाले
बुराई को खत्म करने वाले
वह हमारे मोहन मुरलीधर
घनश्याम कृष्ण कन्हैया लाल
परम पिता परमेश्वर
तु ही हमारा भगवान
तेरी लीला बड़ी निराली
जय हो कृष्ण कन्हैया नंदलाल मोर मुकुट वाला ।।
✍️ लेखक -हरिहर सिंह चौहान जबरी बाग नसिया इन्दौर 9826084157