आजमगढ़। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व सांसद श्री संजय सिंह के निर्देश पर आप के पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल के द्वारा कृपा शंकर पाठक को पंचायत प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर समर्थकों द्वारा रेलवे स्थित एक कार्यालय पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता आम आदमी पार्टी पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव व संचालन संरक्षक प्रभु नारायण प्रेमी ने किया।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव, संगठन मंत्री राजेश सिंह ऑटो चालक समिति की पदाधिकारी व चालकों ने अपने अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक का आम आदमी पंचायत प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने को लेकर आटो कार्यालय पर फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मौके पर भारी संख्या में ऑटो चालक और ऑटो मलिक व पदाधिकारी मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी पंचायत प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कृपा शंकर पाठक ने कहा पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी का ठीक ढंग से निर्वहन करना तथा जनहित का कार्य करना पार्टी हित में कार्य करना यही हमारा उद्देश्य होगा। यथासंभव पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी के आधार पर अपने दल को आगे बढ़ाने के लिए ईमानदारी से कम करना है और सबका सहयोग पूर्ण रूप से अपेक्षित है। संजय सिंह के दिशा निर्देश के आधार पर आम आदमी पार्टी के पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल जी के द्वारा कृपा शंकर पाठक को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी पंचायत प्रकोष्ठ में दी गई है।
श्री पाठक को पंचायत प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्राप्त होने पर प्रांत के अध्यक्ष राजेश यादव और जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव के साथ पूरी पार्टी में खुशी की लहर है। साथ-साथ श्री पाठक के साथ अनेक जुड़े हुए संगठन के लोगों में भी काफी खुशी है पार्टी ने श्री पाठक पर पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए विश्वास जताया। स्वागत समारोह में शाहिद अहमद, छोटे लाल, विरेन्द्र यादव, विन्ध्याचल शुक्ला, मुकेश पाठक, रामअवतार गोंड, रामा गोंड, गोर्वधन राम, गोलू दूबे, कैलाश यादव, नरेन्द्र मिश्र, मकसुदन पांडेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।