बिग बॉस फेम मनीषा रानी जब से बिग बॉस के घर से निकली हैं, आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। अभी थोड़े ही दिन पहले मनीषा के बॉलीवुड सिंगर टोनी कक्कर के साथ रिलेशन मेंहोने की खबरें सामने आ रही थी। हालांकि इस बात पर ना मनीषा रानी का अभी तक कोई रिएक्शन आया है और ना ही टोनी कक्कड़ का। लेकिन अब इन खबरों को फिर से हवा मिल गयी है।
दरअसल बिग्ग बॉस के हाउस में ही बने मनीषा के दोस्त अभिषेक मल्हान और एलवीश यादव की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दोनों फाइनलिस्ट मनीषा रानी को वीडियो कॉल पर टोनी कक्कड़ के नाम से छेड़ते नजर आ रहे हैं। जिसकी वजह से अब खबरों का बाजार फिर से एक बार गरम हो गया है मनीषा और टोनी कक्कड़ के रिलेशन को लेकर।
बता दें कि बिग बॉस के हाउस में मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान और एलवीश यादव की दोस्ती हुई थी। जिसके बाद तीनों की यारी लोगों को खूब पसंद आई थी और तीनो फाइनलिस्ट भी बने। जिसके बाद तीनो ने अपनी दोस्ती घर के बहार भी जारी रखी। बिग्ग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी तीनों को कई बार साथ में स्पॉट
किया गया है। आए दिन तीनों को एक दूसरे का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाते भी देखा जाता है ,लेकिन अगर किसी का फैन किसी दूसरे दोस्त को ट्रोल करता है तो ये दोस्त आपस में एक दूसरे को सपोर्ट भी करते नजर आते हैं।
अब इन्ही सोशल मीडिया ट्रॉल्स के बिच अभिषेक मल्हान और एलवीश यादव की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एलवीश और अभिषेक वीडियो कॉल पर मनीषा रानी को टोनी कक्कड़ के नाम से छेड़ते नजर आ रहे हैं और अभिषेक कह रहे हैं की मनीषा रानी तो आज कल टोनी कक्कड़ के साथ घूम रही है। उसी के साथ एलवीश मनीषा को वीडियो कॉल पर कहते नजर आ रहे हैं कि मुझे तो लग रहा है ,तेरा टोनी के साथ कुछ चल रहा हैं। जिस पर मनीषा रानी शर्मा से लाल हो जाती हैं।
बता दें की मनीषा रानी इन दिनों टोनी कक्कड़ के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं। जिसमें वह टोनी कक्कर के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं और उसी सांग के प्रमोशन के लिए टोनी और मनीषा को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आम हो गयी हैं। अभी थोड़े दिनों पहले ही टोनी और मनीषा की एक वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें दोनों ने अपने सांग पर कुछ क्यूट फोटोज अपलोड की थी।