जाटों ने भरी हुंकार-नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, ब्रह्म भोज पर प्रतिबंध का ऐलान
सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित फुलवारी क्लब में आर्य जाट समाज कल्याण समिति के द्वारा जाट समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित कर सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सहारनपुर ने कहा कि समाज के 80 छात्राओं को प्रतिभा सम्मान के रूप में जाट समाज को सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया गया और कहां जाट समाज नेतृत्व करने वाली समाज है जो 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाला समाज होता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियो के रूप में अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस एस अहलावत ने कहा कि समाज को एकजुट करने पर बल दिया कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी मांगेराम वर्मा एवं शिक्षक नेता डॉ. अशोक मलिक ने समाज को एक सूत्र में करने का हर संभव प्रयास करें एवं अपने समाज के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन किया अध्यक्षता कर रहे चौधरी बख्तावर सिंह ने तीन प्रस्ताव रखें दहेज प्रथा नशा मुक्ति ब्रह्म भोज पर पाबंदी लगाने का आह्वान किया और नौजवानों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी नशा मुक्ति समाज होगा तो राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान से पहुंचे अंतरराष्ट्रीय जाट सनसद के संयोजक राम अवतार पलसानिया एवं परमेश्वर कलवानिया द्वारा अधिवेशन में एक अक्टूबर 2023 को मेरठ में होने वाले 160 देशों से जाट समाज को इकट्ठा करके मेरठ की भूमि में ऐतिहासिक विश्व जाट ससद जाट पार्लियामेंट करीब 50 लाख से अधिक समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों के पहुंचने की संभावना है। जाट समाज के सभी महान योद्धाओं को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आवाहन किया।
जाट समाज की ओर से जिला अधिकारी सुरेश चंद्रा, राजस्थान से पहुंचे रामावतार पलसानिया एवं परमेश्वर कलवानिया जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी मांगेराम सुरेंद्र बालियां जितेंद्र चौधरी को भी जाट समाज की ओर से स्मृति चिन्हित किया गया कार्यक्रम को पूर्व ब्लाक प्रमुख बिजेद्र चौधरी गुरदीप कुमार पुष्पेंद्र चौधरी मास्टर शीशपाल सिंह मास्टर इंदर सिंह मलिक कालूराम प्रधान जी चौधरी धीर सिंह डॉक्टर अशोक मलिक सुरेंद्र चौधरी रंजीत सिंह मास्टर रणबीर आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर सुनील चौटाला किशन चौधरी लहरी सिंह सतीश कुमार बबलू चौधरी अशोक चौधरी अजय हरदीप विपिन, यतेन्द्र पंवार, नारायण सिंह रविंद्र तोमर निशांत चौधरी मास्टर रणवीर सिंह खेड़ा मुगल कृपाल सिंह मलिक मास्टर राजेश कुमार नीरज कुमार डॉक्टर डीके चौधरी मास्टर रणबीर सुरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।