नगर निगम ने ब्रहस्पतिवार को भी चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

दुकानों का सामान भी जब्त किया और जुर्माना भी वसूला

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज भी निगम ने रेलवे रोड, जीपीओ रोड व घंटाघर से कचहरी पुल तक अभियान चलाया। अनेक दुकानदारों का सामान जब्त किया गया। प्रतिबंधित पॉलीथिन के लिए करीब एक दर्जन दुकानों की जांच की गयी। पांच दुकानों से करीब ढाई किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद कर उनसे पांच हजार का जुर्माना भी वसूला गया।

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर ब्रहस्पतिवार को भी नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। निगम ने रेलवे रोड, जीपीओ रोड व घंटाघर से कचहरी पुल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और अतिक्रमण करने वालों से ढाई हजार जुर्माना भी वसूला। 

रेलवे रोड स्थित स्मार्ट सिटी के तहत बनाये गए फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जैसे ही निगम अधिकारी पहुंचे, दुकानदारों में अफरा तफरी मच गयी और उन्होंने आनन फानन में अपना सामान उठाकर दुकानों के भीतर डाल लिया। 

आवास विकास हरिमंदिर के निकट तथा शहीदगंज में भी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान तीन बोर्ड, पांच मेज, एक भट्टी, दो लकड़ी के तख्त, एक लोहे के फ्रेम सहित दो प्लास्टिक कैरेट भी जब्त किये गए।

इसके अलावा प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान के तहत करीब एक दर्जन दुकानों की जांच की गयी। पांच दुकानों से करीब ढाई किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की गयी और उनसे पांच हजार का जुर्माना भी वसूला गया। कार्रवाई के दौरान प्रर्वतन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, नरेश चंद, प्यार सिंह, हेमराज, शिवकुमार, प्रदीप, रणदीप, पवन, नवाबुद्दीन व प्रवीण आदि मौजूद रहे।