भाजपा नेता एवं ग्राम प्रधान ने संयुक्त रूप से किया अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ
नजीबाबाद : नजीबाबाद विकासखंड के ग्राम पंचायत सबलपुर बीतरा में ग्राम प्रधान अब्दुल हक की अध्यक्षता एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विवेक देशवाल के संचालन में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम गोष्ठी को वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने संबोधित किया उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा भारत मां की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु यह अभियान पूरे देश में पूरे श्रद्धा और सम्मान से चलाया जा रहा है।
इसमें हर घर से पवन मिट्टी संग्रह करके शहीद स्मारक तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सब ग्राम वासियों की है इसमें सभी को सहयोग करने चाहिए ग्राम प्रधान ने सभी ग्राम वासियों से कहा कि आज इस अभियान की शुरुआत हमारे गांव सबलपुर बीतरा में हुई है यह अमृत कलश घर-घर तक हम लोग लेकर जाएंगे जिसमें सभी अपने घर से पवन मिट्टी और चावल अमृत कलश में एकत्र करके इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें इस अभियान में अमृत कलश की एक यात्रा गांव में निकाली गई जिसमें ग्राम वासियों ने अपना सहयोग दिया।
इस अवसर पर चौधरी ईशम सिंह, ग्राम प्रधान अब्दुल हक, मोहम्मद अरशद, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विवेक देशवाल, आचार्य उदयवीर सिंह देशवाल, शेखर सिंह राजपूत, ओमप्रकाश राजपूत, राशन डीलर भारती राजपूत, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विवेक देश भक्ति समग्र विद्यालय सबलपुर बितारा के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार मास्टर नईम, मोहम्मद जावेद मंसूरी, ग्राम पंचायत की आशा आंगनबाड़ी रमेश राजपूत मंगतेश राजपूत मुसावर चौधरी आदि उपस्थित रहे।