आजमगढ़। शहर के सिधारी क्षेत्र स्थित श्री गौरीशंकर मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में जगह-जगह से आए गोविंदाओं ने दही हांडी तोड़ने की इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। अलग-अलग क्षेत्र से आए गोविंदाओं की टोली ने दही हांडी को तोडने का प्रयास किया। सिधारी क्षेत्र के गोविंदा के हाथ सफलता लगी।
प्रतियोगिता को देखने के लिए मौके पर काफी संख्या में लोग जुटे की हुए ढोल-तासे के बीच गोविंदा एक के उपर एक चढ़ते और गिर जाते। कई प्रयास के बाद सिधारी क्षेत्र की टीम द्वारा हांडी फोड़ कर जीत हासिल किया। विजेता हर्ष की टोली को कुसुमलता सिंह ने 51 हजार का पुरस्कार प्रदान किया। दही हांडी तोड़ने में शामिल अन्य गोविंदाओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अविनाश सिंह रेड़ा,प्रकृति सिंह,पुन्नू ,रोबीन,विश्वजीत सिंह,नायक नीतू,राजू सिंह, हर्ष सिंह आदि मौजूद रहे।