चन्द्रयान-3 को मिली सफलता

चार वर्षों की मेहनत का,

मिली सफलता आज ।

इसरो के वैज्ञानिकों ने,

किया जो ऐसा काज ।


चन्द्रयान-3 भेजकर,

रच दिया है इतिहास ।

23 अगस्त 2023 अब,

बन गया देखो खास ।


चाँद की दक्षिणी पोल पर,

पहली कदम रखा भारत देश ।

दुनिया भर के सभी लोगों से,

मिली बधाइयाँ अशेष ।


चाँद में तिरंगा लहरा कर,

हासिल किया नया कीर्तिमान ।

इसलिए तो भारत देश का,

विश्व कर रहा जय जय गान ।


चन्द्रयान-2 रहा असफल,

किये वैज्ञानिकों ने तप कड़ी ।

फिर मेहनत लायी रंग नयी,

लगी हाथ सफलता बड़ी ।


विक्रम लैंडर के साथ में,

पहुँचा चाँद पर रोवर प्रज्ञान ।

40 दिनों की अथक प्रयास से,

मिली भारत को नयी पहचान ।


मुकेश उइके 'मयारू'

ग्राम- चेपा, पाली, कोरबा(छ.ग.)

मो.नं.- 8966095681