आयुष नीट पीजी काउंसिलिंग शेड्यूल जारी, 26 सितंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, ये है लास्ट डेट

AYUSH NEET PG 2023 Counselling: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (Ayush Admissions Central Counseling Committee, AACCC) की ओर से आयुष नीट पीजी काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। काउंसलिंग के चार राउंड होंगे। इसके तहत, राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल हैं। पहले दौर के लिए 26 सितंबर, 2023 से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। कैंडिडेट्स पोस्टग्रेजुएशन प्रोगाम में दाखिले के लिए 2 अक्टूबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस काउंसिलिंग में शामिल होने वाले हैं, उन्हें पोर्टल aaccc.gov.in पर जाकर शेड्यूल को चेक करना चाहिए।

AYUSH NEET PG 2023 Counselling: 5 अक्टूबर को जारी होंगे नतीजे 

जारी शेड्यूल के अनुसार, पहले दौर के लिए च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू होगी, जो कि 2 अक्टूबर, 2023 तक चलेगी। इसके बाद, 3 से 4 अक्टूबर, 2023 तक सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस होगा। परिणाम 5 अक्टूबर, 2023 को जारी किया जाएगा। पहले राउंड में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2023 तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवार काउंसिलिंग से जुड़ी अहम तिथियों का विशेष तौर पर ध्यान रखें। वहीं, उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फाॅलो करके अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।

AYUSH NEET PG 2023 Counselling: आयुष नीट पीजी राउंड 1 की काउंसिलिंग के ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट aaccc.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर आयुष नीट पीजी रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद उस पर क्लिक करें। अब खुद को रजिस्टर्ड करें और खाते में लॉग इन करें। इसके बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब एक बार आवेदन पत्र पूरा भर जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।