आजमगढ़ । दिनांक 16 सितम्बर 23 स्थान हरिऔध कला केंद्र आडिटोरियम/सभागार में संगीत की धुन पर जनपद के विभिन्न स्थानों से आए दर्जनों डिजाइनर्स की मौजूदगी में लगभग 100 से ज्यादा मॉडल्स प्रतिभागियों ने लाईट साउंड की धुनरैंप पर प्रोफेशनल अंदाज में रैंप पर कैटवाक किया। ये आयोजन पूर्णतः आजमगढ़ के लोगों के लिए आयोजित हुआ।
जिसमें सैकड़ों मॉडल्स प्रतिभागियों ने भाग लिया मॉडल्स को रैंप पर कैटवॉक करते देख उपस्थिति जज निर्णायक मंडल प्रभावित दिखे किया इस दौरान निर्णायक जजों के द्वारा डिजाइनर्स मेकप आर्टिस्ट तथा मॉडल्स से संवाद किया जिसमें डिजाइनर्स के थीम और उनके द्वारा निर्मित वस्त्रों के बाबत विस्तृत जानकारी ली खासकर मुबारकपुर हतकर्घा निर्मित कपड़ो के उपयोग पर बात की और उसे बढ़ावा देने पर बल दिया l आजमगढ़ महोत्सव में 20, 21 सितंबर को चयनित मॉडल्स एवम डिजाइनर्स मेकप आर्टिस्ट मॉडल्स को अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा।
सैकड़ों मॉडल के लिए एक दिवशीय ऑडिशन रखा गया था जिसमें विभिन्न संस्थान न्यू कलाकेंद्र साज फाउंडेशन सर्वोदय विद्यालय सेठ एमआर जयपुरिया विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया आकांक्षा समिति से प्रमुख रूप से मौजूद रहीं अंगिरा भारदद्वाज पत्नी जिलाधिकारी आजमगढ़ डॉo सीमा गंगवार अनवेशा श्रीवास्तवा संध्या गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे। आयोजन में उपस्थिति रहे डॉo पूनम तिवारी नारीशक्ति संस्थान पूनम सिंह डॉo संतोष सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सूत्रधार संस्थान के सचिव अभिषेक पंडित रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा विनीत सिंह अभिषेक राय जनपद के विभिन्न गणमान्य नागरिकगण आदि। कार्यक्रम के दौरान मंच का कुशल संचालन अंकिता सिंह के द्वारा किया गया।