RRC ER Kolkata Apprentices Recruitment: रेलवे भर्ती सेल कोलकाता पूर्वी रेलवे में 3115 विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 27 सितंबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर 2023 तक है।
RRC ER आयु सीमा
आरआरसी ईआर कोलकाता में विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार कक्षा 10वीं / मैट्रिक एनसीवीटी प्रमाणपत्र के साथ पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना भी जरूरी है। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें।
RRC ER Kolkata आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 100 रुपये
एससी/एसटी/पीएच: कोई शुल्क नहीं
सभी श्रेणी की महिला: कोई शुल्क नहीं
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
Eastern Railway ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ईआर की आधिकारिक वेबसाइट - rrcer.com पर जाएं।
अपरेंटिस की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए 'लिंक' पर जाएं।
अपना विवरण दर्ज करें और 'आगे बढ़ने के लिए क्लिक करें' पर जाएं।
ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर आदि सहित अपना मूल विवरण भरें।
अब, अपनी यूनिट प्राथमिकता चुनें।
स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
RRC ER Apprentice भर्ती विवरण
हावड़ा डिवीजन 659 पद
लिलुआ कार्यशाला 612 पद
सियालदह डिवीजन 440 पद
कांचरापाड़ा कार्यशाला 187 पद
मालदा डिवीजन 138 पद
आसनसोल वर्कशॉप 412 पद
जमालपुर कार्यशाला 667 पद