अन्तर्जनपदीय जालसाज अभियुक्त गिरफ्तार, 04 अदद चार पहिया वाहन बरामद

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में जालसाज अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। 

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना वजीरगंज व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा चार पहिया वाहनों का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जनता से धोखाधड़ी करने के आरोपी अभियुक्त रियासत अली गाजी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 04 अदद चार पहिया वाहन बरामद किया गया। 

उक्त अभियुक्त ने वादी बृजेश पुत्र शिव प्रसाद नि0 कस्बा/थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर महिन्द्रा टी0यू0वी0 गाड़ी 03 लाख 10 हजार में बेची थी। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना वजीरगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। 

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि जिन गाड़ियों के नम्बर सही नही होते उनको कम दामो में खरीद कर उनकी फर्जी चेचिस व इन्जन प्लेट तैयार कर व उनके फर्जी पेपर तैयार करके उचित दामों में भोले-भाले लोगों को बेच देते थे। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।