World Cup: दिनेश कार्तिक ने नंबर 4 की पोजिशन के लिए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को बताया बेस्ट

नई दिल्ली। वनडे विश्व कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, लेकिन टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या नंबर-4 की बैटिंग पोजिशन बनी हुई है, जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। एशिया कप 2023 के लिए बीते दिन ही भारतीय टीम का एलान हुआ है, जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है।

ऐसे में चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर को विश्व कप के लिए नंबर 4 का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है, लेकिन इस बीच भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने नंबर 4 की पोजिशन के लिए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को बेस्ट माना है। दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट वर्ल्ड कप कमर्शियल शूट के दौरान ये बड़ा बयान दिया।

दरअसल, एशिया कप के लिए जिस भारतीय टीम का एलान हुआ है, उसमें सरप्राइजिंग फैक्टर रहा तिलक वर्मा का नाम, जिन्होंने अभी तक वनडे में डेब्यू भी नहीं किया और उन्हें एशिया कप के लिए टीम में चुना गया है। भारतीय टीम में मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई है। इस बीच दिनेश कार्तिक ने तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि विश्व कप 2023 के लिए नंबर 4 की पोजिशन पर तिलक वर्मा को मौका मिलना चाहिए।

बता दें कि आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 343 रन बनाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 सीरीज में उन्हें डेब्यू का मौका मिला। 20 साल की उम्र में तिलक वर्मा ने टी-20 मैच में 173 रन बनाए और हर किसी को अपने खेल से प्रभावित किया। उन्होंने अपने धांसू परफॉर्मेंस से विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को इंप्रेस कर दिया है।

दिनेश कार्तिक ने तिलक वर्मा को लेकर कहा कि मैं तिलक का खेल देखकर काफी प्रभावित हूं। मुझे लगता है कि उन्होंने अपने खेल में अलग-अलग स्वभाव थे। उन्हें हार्दिक पांड्या के साथ एक मैच में शानदार तरीके से मैच फिनिशर की भूमिका में देखा गया। खासतौर पर वह ऑफ-स्पिन जोड़ सकता है और हमारे पास कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो अपना हाथ घुमा सके, जिससे वह खिलाड़ी बहुत खास बन जाए।