नई दिल्ली। भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच 18 अगस्त से तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में उतरेगी। इस मैच भारत की तरफ से रिंकू सिंह अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं। इसके अलावा आयरलैंड भी अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतार सकती है। आईपीएल (IPL 2023) स्टार खिलाड़ियों से सजी यंग टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर शुक्रवार से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत ने इससे पहले खेली गई दो टी-20 सीरीज में आयरलैंड पर क्लीन स्वीप किया है। बुमराह एंड कंपनी भी चाहेगी की वह इस रिकॉर्ड को कायम रखें। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच डबलिन में खेला जाएगा।
शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच में भारत की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर सकते हैं। मध्य क्रम में तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी भारत को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। बता दें कि सैमसन पहले भी टी-20 में आयरलैंड का सामना कर चुके हैं। वह अपनी इस अनुभव का फायदा उठा सकते हैं। वहीं, शिवम दुबे और वॉशिंगटन पर मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी हो सकती है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अगुआई करेंगे। इन्हें प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह सपोर्ट कर सकते हैं। स्पिन की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर के कंधों पर हो सकती है।
IND vs IRE 1st T20 में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, जसप्रित बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह
आयरलैंड टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, बेन व्हाइट, क्रेग यंग, बैरी मैक्कार्थी, थियो वैन वोर्कोम